शमी के ट्वीट पर भड़के शोएब अख्तर कहा-उसे उठा के ले आए अचानक ही

Shoaib Akhtar got angry on Shami's tweet and said - suddenly brought him up
शमी के ट्वीट पर भड़के शोएब अख्तर कहा-उसे उठा के ले आए अचानक ही

डेस्क: अपने युग के दो बेहतरीन पेसर शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान की इंग्लैंड से हार के बाद दोनों के बीच ट्विटर वार छिड़ गई है। शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद ‘दिल टूटने’ वाली इमोजी साझा की।

इस पर मोहम्मद शमी ने कमेंट करते हुए लिखा था ‘it’s call karma’। अख्तर ने भी हर्षा भोगले के एक ट्वीट को “सेंसेबल” बताते हुए कमेंट करते हुए भारतीय तेज गेंदबाज को जवाब दिया। सोशल मीडिया पर दोनों के बीच की लड़ाई ने क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया।

यह भी पढ़ेंः आज और कल खिलेगी धूप, परसों के बाद फिर खराब होने की आशंका!

अब शोएब अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अख्तर ने शमी की आलोचना की है। टी-20 विश्व कप से भारतीय टीम के बाहर होने के बाद, अख्तर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें बताया गया कि टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की टीम के साथ क्या गलत हुआ।

वीडियो में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने यहां तक ​​कहा कि शमी को ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान का हिस्सा नहीं होना चाहिए था। शोएब अख्तर ने कहा, “भारत को अपनी कप्तानी देखनी होगी। टीम मैनेजमेंट का दोष है। गेंदबाजी डिपार्टमेंट भ्रमित है, शमी को उठाके ले आए अचानक ही। अच्छा तेज गेंदबाज है, लेकिन बंता नहीं था।”

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।