अंबेडकर का पे बैक टू सोसायटी पिछड़ों को सहारा देने का मूल मंत्र

भलाना पंचायत में बेसहारा चिंता देवी को जागरण मंच ने की 15 हजार की आर्थिक मदद

संजीव कुमार। गोहर

अनुसूचित जाति/जनजाति सरकारी कर्मचारी कल्याण संघ के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष व सामाजिक जागरण मंच के अध्यक्ष दर्शन लाल ने भलाना पंचायत के नालू में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हर व्यक्ति के विकास में समाज का योगदान रहता है। इस नाते समाज में गरीब, पिछड़े और जरुरतमंद लोगों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व बनता है । उन्होंने कहा कि भलाना पंचायत के नालू में विधवा चिंता देवी के लिए तीन बच्चों का पालन पोषण उनके लिए सबसे बड़ी चिंता बन गई है। किसी दुर्घटना में पति की मृत्यु के पश्चात उनके लड़के को पांचवीं कक्षा के बाद मजबूरन स्कूल छोड़ना पड़ा। लगभग 17 वर्ष की उम्र में नाबालिक होने के कारण लड़का परिवार संभालने की स्थिति में नहीं है।

हालांकि सरकार की तरफ से चिंता देवी को विधवा पेंशन के साथ उनके दो बच्चों को विकलांगता पेंशन मिल रही है, लेकिन केवल पेंशन के आधार पर विशेष रुप से दो विकलांग बच्चों को पालने में 50 वर्ष की उम्र पार कर रही चिंता देवी असहाय महसूस कर रही है। विकट परिस्थिति यह है कि दोनों विकलांग बच्चे लड़का और लड़की चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ हैं। तीसरा लड़का कमाने की स्थिति में नहीं है। उनके परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने चिंता देवी को राशन पानी के लिए मंच की तरफ से 15 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।

इसके साथ उन्होंने कहा कि इस तरह से समाज में चिंता देवी का एकमात्र मामला नहीं है, बल्कि ऐसी विकट परिस्थिति में अनेकों परिवार जी रहे हैं। उन्होंने समाज के प्रति सोच रखने वाले साधन संपन्न लोगों और सामाजिक संगठनों से ऐसे परिवारों की मदद के लिए आगे आने का आह्वान किया। इस मौके पर ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश यादव, मंच के वरिष्ठ सलाहकार टेकचंद, युवा प्रकोष्ठ के राजेंद्र कुमार व पंकज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।