राष्ट्रपति के काफिले के लिए रोकी एम्बुलेंस, लोगों में रोष

Ambulance stopped for President's convoy, fury among people

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के शिमला दौरे के दौरान राजधानी पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। बुधवार सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) का काफिला स्केण्डल पॉइंट से जाना थे जिसके चलते उस समय वहां से मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस को पुलिस द्वारा रोक दिया गया। लगभग 20 मिनट तक एम्बुलेंस मरीज सहित खड़ी रही। काफिले के गुजरने के बाद एम्बुलेंस को वहां से जाने दिया गया।

यह भी पढ़ेंः शिशु विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष जोशी ने संभाला कार्यभार

जबकि उपायुक्त के आदेशानुसार सभी राष्ट्रपति के दौरे के दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक थी लेकिन आपातकालीन वाहनों पर यह आदेश लागू नहीं थे। 17 अप्रैल को उपायुक्त द्वारा आदेश जारी किए गए थे, बावजूद इसके एम्बुलेंस राष्ट्रपति के काफिले के जाने का इंतजार करती रही। जिससे लोगो मे काफी रोष है।

वहीं खड़े उच्च न्यायलय के अधिवक्ता ने कहा कि यह पुलिस को एम्बुलेंस को वहां से जाने देना चाहिए था। एम्बुलेंस को 20 मिनट से रोका गया था वहीं एम्बुलेंस ड्राइवर (ambulance driver) ने कहा कि मुझे पुलिस द्वारा यहां रोका गया। मनोरोग चिकित्सालय जाना था। मरीज को लेकर लेकिन पता नहीं क्यों पुलिस ने मुझे यहां रोक दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।