परीक्षार्थियों को अपनी स्थानीय भाषा में प्रश्नों के उत्तर लिखने की होगी अनुमतिः UGC

Candidates will be allowed to write answers to questions in their local language: UGC
परीक्षार्थियों को अपनी स्थानीय भाषा में प्रश्नों के उत्तर लिखने की होगी अनुमतिः यूजीसी

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
जल्द ही अंग्रेजी भाषा में ही परीक्षा देने की बाध्यता समाप्त होने वाली है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देशभर के तमाम विश्वविद्यालयों से कहा है कि वे परीक्षार्थियों को अपनी स्थानीय भाषा में प्रश्नों के उत्तर लिखने की अनुमति दें।

साथ ही, यह बाध्यता उन स्नातक और पीजी कोर्सेस के लिए भी समाप्त होगी, जिन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा अंग्रेजी माध्यमों में ही संचालित किया जाता है। यह जानकारी यूजीसी अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने आज सभी के सामने साझा की। बता दें कि यूजीसी के इस कदम से ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी जो कि अंग्रेजी भाषा में परीक्षा देने की मजबूरी के चलते बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं।

साथ ही, यूजीसी चीफ ने बताया कि उच्च शिक्षा संस्थान पाठ्य पुस्तकें तैयार करने और मातृभाषा/स्थानीय भाषाओं में टीचिंग-लर्निग की प्रक्रिया को छात्रों हेतु सुलभ कराने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आयोग ने जोर देकर कहा कि इन प्रयासों को मजबूत करना आवश्यक है और मातृभाषा/स्थानीय भाषाओं में पाठ्यपुस्तकों को लिखने और अन्य भाषाओं से मानक पुस्तकों के अनुवाद सहित शिक्षण में उनके उपयोग को प्रोत्साहित करने जैसी पहल को बढ़ावा देना भी जरूरी है।

यह खबर पढ़ेंः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जिला स्तर पर चलाया जय भारत सत्याग्रह अभियान

इसके साथ ही यूजीसी द्वारा उच्च शिक्षा संस्थानों से अनुरोध किया गया है कि विश्वविद्यालय अपने छात्रों को परीक्षाओं में स्थानीय भाषाओं में उत्तर लिखने की अनुमति दें, भले ही उस कोर्स को अंग्रेजी माध्यम में संचालित किया गया हो। साथ ही, स्थानीय भाषाओं में मूल लेखन के अनुवाद को भी बढ़ावा दें और टीचिंग-लर्निग में स्थानीय भाषा के उपयोग को विश्वविद्यालयों की प्रक्रियाओं में भी बढ़ावा दें।

एसएससी की परीक्षाएं अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी
इसी प्रकार, एक अन्य घटनाक्रम में केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा केंद्रीय मंत्रालयों एवं विभागों में 10वीं और 12वीं पास योग्यता वाले हजारों पदों पर भर्ती के लिए हर वर्ष आयोजित की जाने वाली क्रमशः मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10$2) परीक्षाओं का आयोजन अब क्षेत्रीय भाषाओं में भी कराने का निर्णय लिया है। अभी इन परीक्षाओं का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में ही किया जाता है। दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 70 लाख से अधिक उम्मीदवार हर साल इन परीक्षाओं के लिए अप्लाई करते हैं।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।