कांगड़ा में छिप कर रह रहा था अमृतसर का अपराधी, किसने दे रखी थी शरण पढ़ें पूरी ख़बर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के कांगड़ा एक मामला सामने आया है। मामला यह है कि पंजाब के अमृतसर से फरार एक अपराधी कांगड़ा शहर में पिछले कई दिनों से छिप कर रह रहा था। अमृतसर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरार अपराधी का नाम भूपिंद्र सोनू कंगला बताया जा रहा है।

डीएसपी अमृतसर भूपिंद्र महाजन ने बताया कि इस अपराधी के खिलाफ विभिन्न मामलों में 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पिछले कई दिनों से इसकी तलाश में थी। उन्होंने कहा कि जैसे ही वह उसकी तलाश में कांगड़ा पहुंचे तो उनकी नजर एक कूलचे वाले की रेहड़ी पर पड़ी जहां पर आरोपी भूपिंद्र कंगला मंगलवार सुबह कूलचे खा रहा था। जैसे ही वह और उनकी टीम उसे दबोचने के लिए गाड़ी से बाहर निकली तो वह वहां से भाग गया। इसके साथ ही कूलचे वाला जिसका नाम हैप्पी बताया जा रहा है जो कि कांगड़ा में किराये के कमरे में रहता है वह भी वहां पुलिस को देखकर वहां से रफूचकर हो गया।

डीएसपी भूपेंद्र महाजन ने बताया कि जिस रेहड़ी वाले के पास ये शातिर अपराधी कूलचे खा रहा था उसी ने उसे अपने कमरे में शरण दे रखी थी। जिसके बाद पुलिस उसके कमरे की तलाशी लेने भी पहुंची है। ताकि मामले को लेकर और अधिक जानकारी मिल सके।

वहीं, मामले को लेकर डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की कांगड़ा में पंजाब से भागे अपराधी के पिछले कुछ दिनों से रहने का मामला उनके संज्ञान में आया है। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि फरार अपराधी को पकड़ने में कांगड़ा पुलिस अमृतसर पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें