स्टेट कैडर में आएंगी राजस्व विभाग की 4 श्रेणियां, सरकार ने जारी की अधिसूचना

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजस्व विभाग में तैनात 4 श्रेणियों के कर्मियों को स्टेट काडर में रखा गया है। इस बारे में राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक राजस्व विभाग में सुपरीटेंडेंट ग्रेड-2 ग्रुप बी, सीनियर असिस्टैंट ग्रुप सी, स्टेनो टाइपिस्ट/ जूनियर स्टेनोग्रॉफर/सीनियर स्केल स्टेनोग्र्रॉफर ग्रुप सी, पर्सनल असिस्टैंट ग्रुप-बी और क्लर्क जेओएआईटी ग्रुप-सी अब स्टेट काडर में आएंगे। अभी तक यह कर्मचारी डिस्ट्रिक्ट काडर में थे।

ये भी पढ़ें: मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे एसएमसी शिक्षक, सरकार को दिया अल्टीमेटम

राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक निदेशक लैंड रिकार्ड को इन कर्मचारियों को स्टेट काडर में शामिल करने के लिए कंट्रोलिंग ऑथोरिटी बनाया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि इन कर्मचारियों के सर्विस और प्रशासनिक मुद्दो के संबंध में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें