रैत में जिला परिषद अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल अभी भी जारी

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

विकास खंड रैत के समस्त जिला परिषद अधिकारी, कर्मचारी अनिश्चित कालीन हडताल मंगलवार को भी निरंतर जारी रही। जिला परिषद केडर कर्मचारी अधिकारी वर्ग की लंबित मांग विभाग में विलय करने की है। ब्लॉक अध्यक्ष सर्वजीत ने कहा कि विकास खंड रैत के जिला परिषद कर्मचारिओ की विभाग में विलय करने की मांग को पूरा नहीं किया जाता है तब तक हमारी कलम छोडो हडताल जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः  खिलाड़ी खेलों को अनुशासन रहकर खेल भावना से खेलें :अग्निहोत्री

उन्होंने बताया कि जिला. परिषद काडर में कार्यरत कर्मचारी लगभग 23-24 वर्षाे से अपनी सेवाएं दे रहे है तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ को धरातल पर ग्रामीणों के घर द्वार पहुंचा रहे हैं। वहीं कर्मचारियो द्वारा मांग की जाती है कि उनकी विलय की मांग को शीघ्र पूर्ण लिया जाए। अन्यथा मजबूरन उन्हें अपनी कलम छोड़ो हड़ताल जारी रखनी पड़ सकती है।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें