मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे एसएमसी शिक्षक, सरकार को दिया अल्टीमेटम

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला
नियमितीकरण की मांग को लेकर आज सैकड़ो की संख्या में एसएमएसी अध्यापक शिमला सचिवालय मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। एसएससी अध्यापकों का कहना है कि सितंबर महीने तक का उनको सरकार की तरफ से नियमित करने का आश्वासन मिला था। लेकिन अक्टूबर महीना शुरू होने पर भी सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इसलिए आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं। और अगर आज भी सरकार की तरफ से कोई ठोस नहीं उठाया जाता है तो वे अनशन पर बैठने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ेंः नुक्कड नाटकों से बताए जा रहे आपदा में बचाव के टिप्स

प्रदेश में 2555 एसएमसी अध्यापक स्कूलों में कई वर्षाे से दे रहे सेवाएं

एसएससी अध्यापकों का कहना है कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में वे कई वर्षों से अपनी जान को भी जोखिम में डालकर स्कूलों में अपनी सेवाएं दें रहे हैं लेकिन हर बार चाहे बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही सरकारें एसएमसी अध्यापकों को नियमितकरण का आश्वासन देती है। लेकिन आज दिन तक इस दिशा में कोई कदम सरकार द्वारा नहीं उठाया गया है। सुक्खू सरकार ने भी चुनावों से पहले एसएमसी अध्यापकों को नियमित करने का आश्वासन दिया था। लेकिन 9 महीने बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई नीति एसएमसी के लिए नहीं बनाई है।

ब्यूरो रिपोर्ट  शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें