सीमेंट प्लांट बंद होने से नाराज चल रहे ट्रक ऑपरेटर्स सडकों पर उतरे

Angry truck operators hit the streets due to the closure of the cement plant
सीमेंट प्लांट बंद होने से नाराज चल रहे ट्रक ऑपरेटर्स सडकों पर उतरे

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के दो महत्वपूर्ण सीमेंट प्लांट बंद होने से नाराज चल रहे ट्रक ऑपरेटर्स जहां सड़कों पर उतरकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं अब इन ऑपरेटर्स में समर्थन में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर्स भी आगे आ गए हैं। गौरतलब है कि द जेपी परिवहन सहकारी सभा खारसी व रानिकोटला परिवहन सहकारी सभा सहित कईं ऐसी सभाएं है, जिनसे जुड़े ट्रक ऑपरेटर्स अल्ट्राटेक सीमेंट की सप्लाई करते हैं।

यह भी पढ़ें : हराबाग में लड़कियों को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

वहीं प्रदेश के दो नामी सीमेंट कंपनियों के प्रबंधन द्वारा अनिश्चित काल के लिए प्लांट बंद करने से ना केवल हजारों ट्रक ऑपरेटर्स बल्कि कार्यरत कमर्चारी व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े कईं लोगों के रोजगार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ऐसे में अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट में कार्यरत ट्रक ऑपरेटर्स भी इनके समर्थन में आगे आये हैं और ऑपरेटर्स के आंदोलन में हर सम्भव सहयोग की बात कर रहे हैं।

वहीं जेपी परिवहन सहकारी सभा खारसी के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर का कहना है कि अल्ट्राटेक कम्पनी द्वारा ट्रक ऑपरेटर्स को 9.58रुपए हिल एरिया में जबकि 05.29 रुपए प्लेन एरिया में दिया जाता है। तो अन्य दोनों सीमेंट कंपनियां रेट को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स का शोषण करने पर क्यों अतुर है, जबकि फोरलेन बनने के बाद बिलासपुर से किरतपुर का 23 किलोमीटर एरिया कम होने से सीमेंट कंपनियों को ही लाभ मिलेगा।

वहीं रानिकोटला परिवहन सहकारी सभा के प्रधान प्रेम सिंह ठाकुर ने कंपनी प्रबंधन के अड़ियल रवैये व हजारों लोगों के रोजगार को देखते हुए प्रदेश सरकार से जल्द ही दोनों सीमेंट प्लांट पर अधिग्रहण करने व दोनों प्लांटों को खोलने की मांग की है। जिसको लेकर प्रदेश के ट्रक ऑपरेटर्स द्वारा सरकार का पूर्ण सहयोग करने की बात भी कही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।