कॉमेट मेन्सा में हर्षाेल्लास से मनाया जूनियर एनुअल स्पोर्ट्स मीट

Junior Annual Sports Meet celebrated with enthusiasm in Comet Mensa
कॉमेट मेन्सा में हर्षाेल्लास से मनाया जूनियर एनुअल स्पोर्ट्स मीट

उज्जवल हिमाचल। देहरी
आज कॉमेट मेन्सा पब्लिक स्कूल देहरी में स्पोर्ट्स मीट बड़े हर्षाेल्लास से मनाया गया। इसका शुभारंभ स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें प्री-नर्सरी से लेकर पाँचवी तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

यह भी पढ़ें : हराबाग में लड़कियों को सिखाए गए आत्मरक्षा के गुर

जैसे- फ्रॉग रेस, जलेबी रेस, पैक द बैग, ज़िग-ज़ेग रेस, साइकिल रेस, पेपर फोल्डिंग रेस, बैलेंस रेस, थ्री लेग रेस, स्पून रेस, रिले रेस इत्यादि। स्कूल प्रबंधक वासु सोनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी अति महत्त्व है। खेलें छात्रों के सर्वांगीण विकास में अपनी अति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति महाजन ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मेडल वितरित किए गए।

संवाददाताः ब्यूरो देहरी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।