ट्रक ऑपरेटर्स ने सीएम सुक्खू को भेजा ज्ञापन, जल्द खुलें सीमेंट प्लांट

Truck operators sent memorandum to CM Sukhu, cement plant should open soon

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

एसीसी गगल कंपनी बरमाणा प्रबंधन व ट्रक ऑपरेटर्स के बीच माल ढुलाई भाड़े को लेकर सहमति ना बनने व कच्चे माल व परिवहन लागत में वृद्धि से कंपनी को हुए वितीय नुकसान के चलते जहां कंपनी प्रबंधन ने 15 दिसंबर से प्लांट को बंद करने व कर्मचारियों को ना आने के आदेश जारी किए थे तो वहीं प्लांट बंद होने के बाद से लगातार ट्रक ऑपरेटर्स कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसी के मद्देनजर बीडीटीएस के तत्वाधान में ट्रक ऑपरेटर्स ने एकजुट होकर एचआरटीसी वर्कशॉप से उपायुक्त कार्यालय तक रोष मार्च निकाला और कंपनी प्रबंधन व अदानी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है, जिसके बाद ट्रक ऑपरेटर्स ने उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय के जरिये मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु को ज्ञापन भेजते हुए मामले में हस्तक्षेप कर जल्द प्लांट खुलवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ेंः काजा में 14 दिवसीय आपदा मित्र अभियान का दिया जा रहा प्रशिक्षण

गौरतलब है कि 15 दिसंबर से बरमाणा स्थित एसीसी प्लांट बंद है जिससे जुड़े करीब 04 हजार ट्रकों के पहिये थम गए हैं, यही नहीं प्लांट बन्द होने से कंपनी में कार्यरत 300 कर्मचारी 700 कॉंट्रेक्चुअल कर्मचारी भी घर पर बैठने को मजबूर है।

वहीं प्लांट खोलने को लेकर 15 दिसंबर को उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय की अध्यक्षता में कंपनी प्रबंधन व बीडीटीएस पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई जो बेनतीजा रही इसके बाद अब आज यह बैठक करीब 04 बजे दुबारा होनी है।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।