ट्रक ऑपरेटरों के हक की लड़ाई में बस यूनियन साथ है खड़ाः अनिल कुमार मिंटू

Bus union stands with truck operators in the fight for their rights: Anil Kumar Mintu
ट्रक ऑपरेटरों के हक की लड़ाई में बस यूनियन साथ है खड़ाः अनिल कुमार मिंटू

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
निजी बस ऑपरेटर जिला बिलासपुर यूनियन के पूर्व प्रधान अनिल कुमार मिंटू ने कहा कि ट्रक ऑपरेटरों के हक की लड़ाई में वह उनके साथ खड़ें हैं। उन्होंने कहा कि सीमेंट कंपनियों के सहारे चल रहा सैंकड़ों लोगों का रोजगार खतरे में पड़ गया है। यही हाल ट्रक ऑपरेटरों का भी है।

बरमाणा में स्थित एसीसी सीमेंट प्लांट को अनिश्चित काल के लिए बंद करने के आदेश से ट्रक ऑपरेटरों चिंता में डूब गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सभी बस ऑपरेटर उनके साथ खड़े हैं। यह बात उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा पिछले कुछ दिनों से सीमेंट फैक्टरी में ताला लगा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः काजा में 14 दिवसीय आपदा मित्र अभियान का दिया जा रहा प्रशिक्षण

जिससे ट्रक ऑपरेटरों को रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है। समस्या के समाधान को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है, लेकिन अभी कोई स्थाई हल नहीं निकल पाया है। सीमेंट प्लांट अनिश्चितकाल के लिए बंद होने से जहां एक तरफ मजदूरों के भविष्य पर तलवार लटक चुकी है, तो वहीं, दूसरी तरफ ट्रक ऑपरेटर्स भी अब अपने भविष्य की चिंता को लेकर लामबंद हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अडानी समूह ने ना जाने किसके दबाव में आकर यह फैसला लिया है, जिससे मजदूर और ट्रांसपोर्टरों के भविष्य पर तलवार लटक चुकी है। उन्होंने कहा कि सीमेंट कंपनियों की मनमानी किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी तथा इस समस्या से निपटने के लिए उनको चाहे अनशन करना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि बस यूनियन दिन रात आप सब के साथ हैं तथा किसी को भी आपके हक छीनने नहीं देंगे।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।