कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों को भोजन उपलब्ध करवा रही अन्नपूर्णा सोसाइटी

कार्तिक। बैजनाथ
अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी बैजनाथ पपरोला द्वारा पंचायती राज संस्थान बैजनाथ में कोविड-19 केयर सेंटर में दाखिल मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाने के कार्य में वीरवार को वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बचत भवन में चल रहे सेवा कार्य में भाग लिया। अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी 19 अगस्त से कोविड -19 केयर सेंटर में रह रहे मरीजों, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ तथा पुलिस व अन्य कर्मचारियों को तीन समय का पौष्टिक भोजन के साथ फल व मिनरल बोत्तल पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इससे पूर्व ऐसी व्यवस्था संसाल स्तिथ स्वामी रामानंद जी चैरिटेबल एंड रिलीजियस ट्रस्ट द्वारा की जा रही थी। इस ट्रस्ट द्वारा लगभग 90 दिनों तक भोजन की व्यवस्था कर पूण्य का काम किया था। सोसाइटी के प्रधान संजय सोनी, उपप्रधान वरिंदर राणा व सोसाइटी के सभी सदस्यों ने इस पुण्य काम के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। वीरवार को सहयोग करने वालों में पपरोला से देवेंद्र सूद ने दलिया,दूध व चीनी, बैजनाथ के सुनील चौहान ने एक टीन रिफाइंड तेल तथा पुलिस विभाग में कार्यरत शगुन ने अपने जन्मदिन पर 3100 रुपए व फल आदि का अन्नपुर्णा सोसाइटी को सहयोग किया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष संजय सोनी, उपप्रधान वीरेंद्र राणा,प्रेस सचिव कमल गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार सूद, पार्षद अनिता सूद, सुनील राणा, कई अन्य लोगों ने कारसेवा में भाग लिया।