राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान कांगड़ा के द्वारा वार्षिक समारोह स्पेक्ट्रम आयोजित

निफ्ट, कांगडा और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बैटल ऑफ बांड्स प्रतियोगिता में लिया भाग

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, कांगड़ा के द्वारा आयोजित वार्षिक समारोह स्पेक्ट्रम 2023 के पहले दिन निफ्ट, कांगडा और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर के छात्रों ने बैटल ऑफ बांड्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। और निफ्ट, कांगडा एवं राजीव गांधी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक, खेल-कूद, साहित्यिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर बाजार में अतिक्रमण को हटाने के लिए 6 सदस्यों की कमेटी का हुआ गठन

सभी प्रतियोगिताओं का परिणाम कल होने वाले समापन समारोह में घोषित किया जाएगा। नवीन तंवर, आई.ए.एस. उपमण्डलाधिकारी कांगड़ा समारोह मुख्य आकर्षक केन्द्र फैशन शो में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित हुए। 4 मार्च को सभी कार्यक्रमों के अलावा सुप्रसिद्व गायक अर्जुन अमोरी की विशेष प्रस्तुति एवं छात्र सम्मेलन (पूर्व) मुख्य आकर्षक का केन्द्र रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।