ग्रीन कैसल पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली के अंतर्गत पंचायत सिद्धपुरघाड़ के ग्रीन कैसल पब्लिक स्कूल ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समाजसेवी संजय गुलेरिया की धर्मपत्नी बबिता गुलेरिया ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि बबिता गुलेरिया के स्कूल पहुंचते ही स्कूल के प्रधानाचार्य परमजीत मनकोटिया व स्कूल स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।

समारोह के शुरुआत से पहले मुख्यातिथि बबिता गुलेरिया ने मां सरस्वती के आगे ज्योति प्रजलित की। तदोपरांत स्कूल के चेयरमैन राजन मनकोटिया व स्कूल के प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि बबिता गुलेरिया को शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ेंः असेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दो दिन की खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

इस समारोह में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कई प्रकार के स्किट , नाटक व हिमाचली, पंजाबी, एवम हरियाणवी गाने गाए गए लेकिन स्कूली बच्चों द्वारा जो समाज की सबसे बड़ी घातक बीमारी दहेज प्रथा के विरुद्ध जो नाटक लोगों को दिखाया गया है उस नाटक ने सभी पडाल में बैठे अविभावकों की आंखों से आंसू निकलने को मजबूर किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य परमजीत मनकोटिया ने अपने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य स मनकोटिया ने मुख्यातिथि बबिता गुलेरिया द्वारा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों को मोमेंटो व अन्य इनाम देकर बच्चों के हौसले को बढ़ाया। इस मौके पर गांव के प्रतिष्ठित व्यक्ति में सहदेव सिंह मनकोटिया, करतार सिंह, स्वर्ण सिंह गुलेरिया, बलवीर सिंह, बलविंदर सिंह उर्फ कुक्की, नीतू कुमारी, यशपाल सिंह गुलेरिया व अन्य बच्चों के अविभावक मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।