असेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दो दिन की खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

Two day sports competition ends at Ascent Public Senior Secondary School
असेन्ट पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल में दो दिन की खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

उज्जवल हिमाचल। जोगिंन्द्रनगर
इस खेल प्रतियोगिता में ट्यूलिप हाउस, डैफोडिल ,लोटस हाउस और मैरीगोल्ड हाउस के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लिया। दो दिन की खेल प्रतियोगिताओं में कबडडी रस्साकस्सी, बैडमिंटन, लम्बी दौड और लेमन रेस आदि प्रमुख रही प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

खेल प्रतियोगिता में कबड्डी में सीनियर वर्ग में ट्यूलिप हाउस के बच्चे प्रथम रहे तथा दूसरा स्थान मैरीगोल्ड हाउस के बच्चों ने हासिल किया। जूनियर वर्ग में लोटस हाउस के बच्चे प्रथम रहे तथा मैरीगोल्ड के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन सीनियर वर्ग में सुजेश्वर और आयुष प्रथम रहे तथा लड़कियों में कनिषिका और जानिया ने प्रथम पर रही तथा जूनियर वर्ग में ट्यूलिप हाउस के शौर्य और परीक्षित प्रथम रहे।

यह भी पढ़ेंः जोगिंद्रनगर में स्वयं सहायता समूह का कैरी बैग बनाने का प्रशिक्षण शिविर शुरू

मैरीगोल्ड की वाणी और शानवी ने प्रथम स्थान हामिल किया। दौड प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में अकाशित, नमन, और परीक्षित ने प्रथम, द्वितीया और तृतीया स्थान हासिल किया। लड़कियों में से सहजल, पायल और वाशी ने प्रथम, द्वितीया और तृतीया स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में आदित्य, अर्जुन अशुल ने प्रथम और द्वितीया व तृतीया स्थान प्राप्त किया।

लड़कियों ने जूनियर वर्ग में स्नेहा, वर्तिका और कनिष्का ने प्रथम, द्वितीया और तीसरा स्थान हासिल किया। लेमन रेस में कहानी, शारद प्रथम तथा शिवानिया, अपूर्वा ने दूसरा स्थान और जिवानिया, उर्वशी ने तीसरा स्थान हासिल किया ।
आराध्या ने प्रथम, द्वितीया और तृतीया स्थान हासिल किया।

इन प्रतियोगिता में प्रथम, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निर्देशक लक्की ठाकुर और प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह ने हार्दिक शुभकामनाएं दी।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।