नूरपुर अस्पताल में मेडिसिन स्पेशलिस्ट की नियुक्ति

विनय महाजन। नुरपुर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने नुरपुर के सिविल नागरिक अस्पताल में मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. आशीष शर्मा की नियुक्ति कर दी है इस बुधवार से नूरपुर अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे। स्वास्थ्य विभाग ने डॉ. आशीष शर्मा को प्रतिनियुक्ति पर नूरपुर अस्पताल तैनात करके अव नुरपुर के अस्पताल को जनता द्वारा रैफर अस्पताल का दर्जा दिए जाने पर अकुश लगा दिया है। डाक्टर आशीष शर्मा पहले भी नूरपुर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

बुध्दिजीवियों ने नूरपुर अस्पताल में मेडिसिन स्पेशलिस्ट तैनात करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया का आभार जताया है। हिमाचल प्रदेश में नूरपुर का अस्पताल ऐसा अस्पताल है जो पजाब हिमाचल सीमा पर स्थित है हिमाचल प्रदेश के जिला कागडा का नीचला क्षेत्र व चम्बा जिला के मरीज दूर दराज पहाड़ी क्षेत्र से जहां उपचार करवाने आते हैं अव देखना है कि डाक्टर शर्मा मरीजों के दिलों में उपचार हेतु कैसी रणनीति वनाते है नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा व उपाध्यक्ष रजनी महाजन व सभी नगर पार्षदों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वन मंत्री राकेश पठानिया से आग्रह किया है कि नूरपुर अस्पताल में नियमित रूप से मेडिसिन स्पेशलिस्ट तैनात किया जाए ताकि लोगों को उनकी सेवाओं का लाभ मिल सके।

उल्लेखनीय है कि सत महाजन ने नुरपुर का अस्पताल काग्रेस शासन में गरीबों के उपचार हेतु वनाया था लेकिन मौजूदा स्टाफ के कुछ मुलाजिमों ने इसे रैफर अस्पताल वना दिया जिसकी चर्चा आज भी क्षेत्र में चर्चित है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व वन मन्त्री इस बिषय में मौजूदा डाक्टरों को जन हित में कोई नसीहत देगे ताकि अस्पताल व्यापारिक अड्डा वनने से रूक सके जव सरकार ने सारी सुविधाएं उपलब्ध करवा रखी है फिर मरीजों को किसके आदेश पर रैफर किया जाता है यह आम प्रश्न जनता की जुबान पर काफी समय से उठाया जा रहा है