बल्ह के क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

मंडी जिला की सेहली, शिल्लीबागी और खारसी ग्राम पंचायतें, रत्ती वार्ड व आसपास के क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गए हैं। अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा ने बताया कि मंडी जिला में 20 मई को 4 कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद संबधित उपमंडलों के जिन क्षेत्रों को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था, उन्हें इनसे मुक्त कर दिया गया है।

प्रशासन ने इसे लेकर ओदश जारी किए हैं। श्रवण मांटा ने बताया कि 20 मई को जिला के अलग अगल उपमंडलों थुनाग, सदर, बल्ह और गोहर से कोरोना संक्रमण के चार मामले सामने आए थे। ये मामले उपमंडल थुनाग की ग्राम पंचायत शिल्लीबागी, उपमंडल सदर की ग्राम पंचायत सेहली, उपमंडल बल्ह की नगर परिषद नेरचौक के रत्ती और उपमंडल गोहर की ग्राम पंचायत खारसी से संबंधित थे। मरीजों के घर, वार्ड व आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित किया गया था।

उसके बाद एक एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चला कर इन क्षेत्रों में मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की कोरोना संक्रमण को लेकर जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इसके अलावा बीते 14 दिनों में संबंधित क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी मामला नहीं मिलने के बाद अब प्रशासन ने कंटेनमेंट व बफर जोन घोषित करने के आदेशों को वापस ले लिया है। अब इन क्षेत्राें में भी लोग अन्य क्षेत्रों की तरह अपनी सामान्य गतिविधियां कर सकते हैं।