आर्ट ऑफ लिविंग करेगा मीडियाकर्मियों के लिए विशेष कोर्स आयोजित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

आगामी 5 जुलाई को देश में मनाई जाने वाली गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग एक स्पेशल कोर्स करवाने जा रहा है। इस विशेष कोर्स का आयोजन देश के सभी जगहों के मीडियाकर्मियों के लिए किया जाएगा। जानकारी देते हुए आर्ट ऑफ लिविंग सुंदरनगर शाखा की मीडिया प्रभारी रुचि ने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां कोविड-19 के चलते हुए आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा विभिन्न कोर्स करवाए जा रहे हैं।

इससे लोग मानसिक रूप से स्वस्थ रहने पर पूरा जोर दिया जा रहा है। रुचि ने कहा कि संस्था द्वारा एक कदम आगे बढ़ाते हुए गुरु पूर्णिमा के दिन आर्ट आफ लिविंग मीडियाकर्मियों केे एक स्पेशल कोर्स करवाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मी बतौर कोरोना वॉरियर्स कार्य कर रहे हैं। इसलिए ये कोर्स निशुल्क रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय मीडिया कर्मियों ने भी निस्वार्थ सेवा भाव से काम किया है। रुचि ने कहा कि इसको लेकर मीडियाकर्मियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए 3 से 5 जुलाई तक विशेष कोर्स का आयोजन किया जा रहा है। इस कोर्स में मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के साथ-साथ विभिन्न योगासन और मेडिटेशन भी करवाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 70181-99510, 94180-35431 पर संपर्क कर सकते हैं।

2 घंटे तक चलने वाले इस कोर्स का समय सुबह 8 से लेकर 10 बजे तक रहेगा। आर्ट ऑफ लिविंग संस्था ने सभी मीडियाकर्मियों से इस विशेष कोर्स में शामिल होने का आह्वान किया है। रुचि ने कहा कि मीडियाकर्मी https://www.artofliving.online/registration.php?event_id=483653 पर कोर्स के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।