कला मंच के कलाकारों ने दी सरकार की याेजनाओं की जानकारी

शुभम शर्मा। रक्कड़

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत दल ओम सांस्कृतिक कला मंच के तमाम कलाकारो ने शनिवार को चंगर क्षेत्र के नाहलियां व छिलगा पंचायत के तमाम ग्रामीणों जहां पहाड़ी, पजांबी, गीत-सगींत की शानदार महफिल सजाकर खूब मनोरजन किया, तो वहीं, सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की नुक्कड़ नाटकों तथा गीतों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कला मंच ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। सामाजिक सुरक्षा पैंशन, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, नशा निवारण, ई-श्रम कार्ड व मुख्यमंत्री स्वावलंबन आदि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

नाटय दल के ओम प्रकाश, बाल कृष्ण, बिपन कुमार, बुधि सिंह, शालू, सोनू व नीलम सोनी आदि कलाकारों ने ई-श्रम कार्ड पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ई-श्रम कार्ड निःशुल्क बनाया जा रहा है और कार्ड के माध्यम से दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व्यक्ति या महिला का 2 लाख रुपए का बीमा जो कि बिना किसी प्रीमियम के किया जा रहा है तथा हिम केयर योजना के तहत साल भर के मात्र 1100 रुपए देकर 5 लाख रुपए तक किसी भी अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाया जा सकता है। इस मौके पर नाहलियां के पचायत प्रधान कमलजीत राणा व उप प्रधान राजेश कुमार आदि कई गणमान्य लोग माजूद रहे।