100 मीटर दौड़ में अरुण प्रथम 

अरुण पठानिया । देहरी 
ज़िला युवा सेवा एवं खेल विभाग कांगड़ा स्थित धर्मशाला के निर्देशन में यूथ क्लब में तीन दिवसीय जागरूकता शिविर सम्पन्न हुआ सम्पन्न समारोह के उपलक्ष्य पर फिट इंडिया पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यतिथि रूप में सेवानिवृत्त हवालदार विनोद कुमार ने वितोर शिरकत की। कार्य्रकम में 100 मीटर दौड़ , 200 मीटर दौड़ , 400 मीटर दौड़ व भिन्न भिन्न के व्यायाम करवाए गए। कार्यक्रम लगभग 49 युवाओं ने अपना दम खम दौड़ में दिखाया गया। उसके बाद  कार्यक्रम उपस्थित युवाओं को मुख्यतिथि ने प्रेरित करते हुए कहा कि भारत में अगर सबसे ज्यादा सम्मानित और प्रतिष्ठित सेवा कोई है तो वो है भारतीय सेना। यह निर्विवाद रूप से सत्य है कि सैनिकों के बलिदान की वजह से ही हम सभी नागरिकों को आजादी से जीने का हक प्राप्त है। युवाओं का उद्देश्य यह होना चाहिए कि देश की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को सबसे अच्छे संस्थान यानी भारतीय सेना में शामिल होना चाहिए। हम उन पर किसी तरह का दबाव नहीं डालते बल्कि उन्हें एक तरह से प्रेरणा देते हैं कि यह सेवा नौकरी से कहीं अधिक अहमियत रखती है। जो सेना राष्ट्र की एकता और अखंडता की रक्षा करती है वहां जाकर सेवा करना किसी भी युवा के लिए गर्व की बात होनी चाहिए।
सेना हमें सिखाती है कि नि: स्वार्थ भाव से देश और वहां के नागरिकों की किस प्रकार सेवा करनी चाहिए। तदोपरांत ‘ 100 मीटर दौड़ में अरुण प्रथम, विपुल द्वितीय, अक्षय तृतीया स्थान पर रहे । 200 मीटर दौड़ में अमन प्रथम, सिदान्त द्वितीय, रघुवीर तृतीय स्थान पर रहे । 400 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, वरुण द्वितीय , और रमन व राहुल तृतीय स्थान पर रहे । युवा मंडल के सचिव योधा राम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को स्मृतिचिन्ह देकर समान्नित किया गया । इस मौके पर निखल, अर्जुन, साहिल, गौरव, वंश, प्रिंस, रॉज कुमार, रजत, विनायक व अन्य युवा वर्ग विशेष रूप से उपस्थित था ।