पोस्टर मेकिंग स्पर्धा में बी. कॉम दूसरे वर्ष की सुहानी अव्वल

आर्य कॉलेज नूरपुर में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में वाणिज्य विभाग द्वारा आयकर से संबंधित जानकारी देने हेतु पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभाग के शिक्षक प्रो. किरण बाला तथा प्रो. सुरजीत सिंह द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. संजय कुमार जसरोटिया द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित कर उन्हें इस विषय के बारे में जागरूक रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस गतिविधि के अंतर्गत आयकर से संबंधित जरूरी विषयों जैसे कर में छूट वाली आय, टैक्स स्लैब, वेतन में अधिलाभ, पैन कार्ड से संबंधित जानकारी तथा इनकम टैक्स रिटर्न आदि के बारे में पोस्टर बनाए गए। कार्यक्रम के अंत में वाणिज्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के पोस्टरस को देखा गया और भविष्य में इस तरह की अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

पोस्टर बनाने की इस प्रतियोगिता में बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सुहानी प्रथम स्थान पर रही, तनु ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा उपासना व अंजलि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक प्रो. सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत सिंह, प्रो. शिव कुमार, प्रो. पर्ल बक्शी, डॉ. रोहित कुमार तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें