नादौन तहसीलदार का कार्य संभालते ही अधिकारी अनुजा शर्मा ने निपटाए लोगों के काम

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन

मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नादौन को नया तहसीलदार मिल गया है। तहसीलदार के रूप में अनुजा शर्मा ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार संभालते ही अधिकारी ने लोगों के काम निपटाना प्रारंभ कर दिए और उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि भविष्य में भी उनकी यही प्राथमिकता इसी तरह रहेगी।

कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से मुखाबित होते हुए तहसीलदार ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी प्रदेश मुख्यमंत्री द्वारा सैंपी गई है उस जिम्मेदारी को ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ निभाया जाएगा। सौभाग्य की बात है कि उन्हें मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में सेवाएं देने का मौका मिला है। मुख्यमंत्री ने जो विश्वास उन पर जताया हैं उस विश्वास पर खरा उतरने का 100 प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग से संबंधित किसी भी कार्य को करवाने के लिए उनके पास जो भी आमजन मानस पहुंचेगा उसका कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ों पर बढ़ते बोझ से सुप्रीम कोर्ट चिंतित, एक्सपर्ट कमेटी का हो गठन

लोगों को कार्यालय के बार-बार चक्कर न लगाने पड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की और से जो भी जनहित की योजनाएं है उन्हें लोगों के समक्ष रखा जाएगा। लोगों के राजस्व संबंधी काम जो भी होते हैं विशेष रूप से भूमि पैमाइश, इंतकाल, रजिस्ट्री, एफिडेविट, बोनाफाइड बनाना इत्यादि प्राथमिकता के आधार पर किए जाएंगे। अनुजा शर्मा खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा की पत्नी है।

निशांत शर्मा ने भी बीते कल विकास खंड अधिकारी नादौन का कार्यकाल संभाला है। शनिवार को दोनों अधिकारियों ने कार्यभार संभालने के बाद उप मंडल अधिकारी नादौन अपराजिता चंदेल से शिष्टाचार मुलाकात की। ओर अपनी जोइनिंग को लेकर उन्हें जानकारी दी।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें