शनि सेवा सदन पालमपुर में आशीष बुटेल ने किया ‘लाइफ लाइन सेवा केंद्र’ का उद्घाटन

Ashish Butail inaugurated 'Life Line Service Center' at Shani Seva Sadan, Palampur

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

शनि सेवा सदन पालमपुर में आज विधायक मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल द्वारा शनि सेवा सदन ‘लाइफ लाइन सेवा केंद्र’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व लोग उपस्थित रहे। शनि सेवा सदन द्वारा शुरू की गई इस सेवा प्रकल्प में लोगों की सेवा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ने बुलाइजर व्हीलचेयर हियरिंग ऐड मशीन, स्टिक, डायपर्स, मास्क तथा कृत्रिम अंग कंबल, गलब्ज, ऑक्सीमीटर थर्मामीटर, सैनिटाइजर कुछ दवाईयां, मरहम पट्टी, जानवरों के प्राथमिक इलाज का समान, राशन, कंबल व अन्य दान की वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

शनि सेवा सदन शीघ्र ही एक शनि सेवा वाहन का भी इंतजाम करेगा जिसमें 10 किलोमीटर के दायरे में लोगों को कुछ विशेष सेवा दी जाएगी। सैनिक रेस्ट हाउस के सामने इस केंद्र का शिलान्यास पालमपुर के विधायक व चीफ पार्लियामेंट्री सेक्टर सेक्रेटरी आशीष बुटेल द्वारा 14 जनवरी को किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः आईपी आदर्श पब्लिक स्कूल नूरपुर में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन

आशीष बुटेल ने कहां कि शनि सेवा सेवा सदन लोगों की सेवा में बेहतरीन कार्य कर रहा है तथा इस निस्वार्थ सेवा से असहाय बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सदन के प्रमुख परमेंद्र भाटिया ने बताया की शनि सेवा सदन की यह यूनिट लोगों की सेवा में हर समय कार्यरत रहेगा तथा लोगों को कई तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, इसमें कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण का कार्य भी शुरू करने की योजना है। इसके अतिरिक्त एक वाहन भी लिया जाएगा जो जरूरतमंद और अति निर्धन परिवारों की सेवा में उपलब्ध रहेगा।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।