माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

जोगिंद्रनगर के माउंट मौर्या स्कूल में तैयार अटल टिंकरिंग लैब वैज्ञानिक आविष्कार कर सकेंगे।

Atal Tinkering Lab inaugurated at Mount Maurya International School
माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारंभ

जोगिंद्रनगरः माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल में भारत नीति आयोग की ओर से स्वीकृत लैब का शुभारंभ उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने किया। सरकारी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब पहले ही स्थापित की जा चुकी हैं। अब निजी स्कूलों में भी अटल टिंकरिंग लैब स्थापित होने से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।

उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी कार्यकर्म में बच्चों से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि इस लैब के स्कूल में खुले से जहां बच्चों को बहुत से विषयों को समझने में आसानी होगी वही अध्यापकों को भी बच्चों को पढ़ाने में सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने सभी बच्चों से नशे व सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी शिक्षा की ओर एकाग्र रहकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान भी किया।

माउंट मौर्या इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक मनोज ठाकुर ने बताया कि निजी स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब के विकसित होने के बाद विद्यार्थियों के आत्मनिर्भर भारत का सपना भी साकार होगा। जोगिंद्रनगर के माउंट मौर्या स्कूल में तैयार अटल टिंकरिंग लैब वैज्ञानिक आविष्कार कर सकेंगे।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।