दो दिन पहले विवाह, मारपीट के बाद लडक़ी को ले गए परिजन

मंडी में सामने आया मामला, पुलिस में मामला दर्ज

उमेश भारद्वाज। मंडी

जिला मंडी के सदर पुलिस थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मामले में मात्र दो दिन पहले विवाह के बंधन में बंधे एक नवविवाहित जोड़े पर हमला करते हुए मायका पक्ष के लोग अपनी बेटी को उसके ससुराल से जबरदस्ती उठाकर अपने साथ ले गए हैं। मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452, 323, 147 और 149 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मोहेंद्र पाल पुत्र बबलु निवासी हटौण डाकघर शिवावदार तहसील सदर जिला मंडी के शिकायत पत्र में कहा है कि बीते 28 नवंबर को उसने व गीता देवी पुत्री नागणू राम गांव घ्राण ने अपनी इच्छा से सुंदरनगर कोर्ट में शादी की थी।

जोड़े ने सुंदरनगर कोर्ट में की थी सहमति से शादी

शिकायतकर्ता के अनुसार शादी करने के दो दिन बाद लडक़ी के परिजनों सहित 35- 40 लोग लोहे की रौड़, खुखरी,चाकू तलवार व डंडे लेकर उसके कमरे में आ धमके। इसके उपरांत आरोपियों द्वारा उसकी माता सरला देवी के साथ मार-पीट की गई और माता के कपडें फाडऩे के अलावा शिकायतकर्ता के साथ भी मारपीट की। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी पत्नी के साथ आए हुए अन्य पुरुषों व स्त्रियों ने भी धक्का मुक्की की और उसकी पत्नी गीता देवी को कमरे से जबरदस्ती घसीट कर अपने साथ ले गए। शिकायतकर्ता के अनुसार इस लडाई में नागणू राम,घेली देवी,हेम सिंह, रुकमणी, प्रोमिला,प्रकाश,मस्त राम,दीपीका,महेश ,नागण, केशव राम, निशा देवी ,पुतली देवी, डोले राम ने उसकी पत्नी गीता देवी को जबरदस्ती घसीट करके गाडी में उठा कर ले गए। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।