विश्व एड्स दिवस के पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन

मनीष काेहली। शाहपुर

राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालयों के 12 विद्यार्थियों रिया, पूजा, मुस्कान, शालिनी, उर्मिला, अनुभव, नितिका, भावना, दीक्षा, पारुल, समीर तथा मोनाली ने गूगल मीट के माध्यम से एड्स व उसकी रोकथाम पर अपने विचार प्रस्तुत किए। संगोष्ठी का आयोजन रेड रिबन इकाई प्रभारी डॉ सुशीला ने किया। इस दौरान महाविद्यालय के 40 विधार्थी ऑनलाइन संगोष्ठी में मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्राचार्य आरती वर्मा ने विधार्थियों को संबोधित करते हुए एड्स दिवस को मनाने के महत्व को बताया। उन्हाेंने कहा कि विद्यार्थियों को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए तथा अपने आस-पास के लोगों को एड्स के प्रति जागरूक भी करना चाहिए। इस दौरान डॉ चारु शर्मा, डॉ विक्रम वत्स, प्रों मनजिंदर कौर, प्रो सरताज सिंह, डॉ अंजना रानी, प्रो. राधेश्याम व डॉ केशव भी मौजूद थे।