ऑस्ट्रेलिया की ब्रिगैट बनी नादौन की बहू

Australia's Brigitte became Nadaun's daughter-in-law
ऑस्ट्रेलिया की ब्रिगैट बनी नादौन की बहू

नादौनः शादियों का सीजन चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया की ब्रिगैट नादौन की बहू बन गई है। पूरे हिंदू रीति-रिवाज से हुए इस विवाह में दुल्हन की ओर से भी उसके करीब 15 रिश्तेदार शामिल हुए। नादौन के ज्वेलर शशि पूरी व सुनीता पुरी के पुत्र सुशांत विदेशी बहु लाए हैं। दोनों ही परिवारों ने भी इस विवाह के लिए पूरी सहमति जताई थी।

गत 2 दिसंबर को घर से सुशांत की बारात बैंड बाजे सहित पालमपुर के एक होटल गई थी और रविवार को सुशांत के घर पर धाम दी गई। मिली जानकारी के अनुसार करीब 24 तारीख को ब्रिगेड का पूरा परिवार मेलबर्न से भारत आया था। उसके बाद वह लोग चंडीगढ़ में रुके जहां उन्होंने विवाह के लिए खरीददारी की, इतना ही नहीं इन लोगों ने अपने लिए भी भारतीय परिधान खरीदे।

यह भी पढ़ेंः शादी के बंधन में बंधी शाका लाका बूम बूम की हंसिका मोटवानी

भारतीय परिधान में ही उन्होंने रीति रिवाज सहित बारात का स्वागत किया। यहां तक लड़की के मामा व भाइयों ने हिंदू रीति रिवाज की सभी रस्में निभाई। यहां तक की रीति रिवाज अनुसार कन्यादान व विदाई के रस्में भी निभाई गई। दुल्हन के साथ उसके माता पिता, मासी, दो भाई, नानी की बहन, भाभी, पिता के दोस्त व लड़की की 4 सहेलियां भी आई थी।

रविवार को धाम के अवसर पर यह सभी नादौन के साथ सटे बेला गांव में सुशांत के घर पहुंचे। इनमें से कुछ रिश्तेदार अभी नादौन में ही रुकेंगे। सुशांत ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उसकी मुलाकात ब्रिगैट के साथ मेलबॉर्न में हुई थी, वह आईटी क्षेत्र से हैं और ब्रिगैट मेंटल हेल्थ विशेषज्ञ है। सुशांत ने बताया कि दोनों ने जब अपने अपने परिवार से विवाह की बात की तो दोनों परिवारों ने खुले दिल से इसकी सहमति दे दी।

संवाददाता: एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।