पहले नवरात्रि पर एक ऑटो चालक दे रहा यात्रियों को शहर में फ्री ऑटो सेवा

Auto driver giving free auto service to passengers on first Navratri in the city

उज्जवल हिमाचल। मंडी
संपूर्ण देश में बुधवार को नवरात्रि उत्सव आरंभ हो गया है। जहां भक्तजन मंदिरों में हाजरी लगा रहे हैं। वहीं कुछ लोग अपनी मान्यता के अनुसार मातारानी को लुभाने में लगे हुए है। मंडी जिला के सुंदरनगर में मातारानी का एक ऐसा ऑटो चालक भक्त है।

जो आज पहले नवरात्रि पर शहरभर में श्रद्धालुओं को फ्री सेवा दे रहा है। यहां तक कि श्रद्धालुओं को वह अपने ऑटो में फ्री सेवा…फ्री सेवा…की आवाज लगाकर बैठाता भी है।

यह भी पढ़ेंः हिंदू जागरण मंच ने हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य लगाया भंडारा

उसने अपने ऑटो पर फ्री ऑटो सेवक का बैनर भी लगाया है। उपमंडल सुंदरनगर के कटेरू निवासी गोल्डी ने कहा कि उसकी मातारानी में आस्था है।


उन्होंने कहा कि वह पूरे वर्ष ऑटो चलाकर पैसा कमाते हैं लेकिन एक दिन माता रानी के लिए फ्री सेवा देना एक पुण्य का कार्य है। वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा ऑटो चालक गोल्डी की आस्था को देखकर उसकी खूब प्रशंसा भी की जा रही है।

संवाददाताःउमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।