नादौन में स्वीप एक्टिविटीज के अंतर्गत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Awareness camp organized under Sweep Activities in Nadaun
नादौन में स्वीप एक्टिविटीज के अंतर्गत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

नादौनः बुधवार को कार्यालय विकास खंड नादौन के समिति में नोडल अधिकारी अकांक्षा शर्मा के दिशा निर्देश अनुसार स्वीप एक्टिविटीज के अंतर्गत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। अकांक्षा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में विभिन्न पंचायतों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के एनएसएस तथा एनसीसी छात्रों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।

यह खबर पढ़ेंः कांगड़ा में 13 लाख 34 हजार 542 मतदाता चुनेगें अपनी विधानसभा का MLA

उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी जागरूक मतदाता की जिम्मेदारी निभाने हेतु आज 12 नवंबर को शत-प्रतिशत मतदान हेतु आह्वान किया। उन्होंने बताया कि नादौन उपमंडल में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को विभिन्न आयोजनों के माध्यम से भी बार-बार निवेदन किया जा रहा है कि सभी आज 12 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आज 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में वह गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों व 80 वर्ष के नीचे के बुजुर्गों को पोलिंग बूथ में उनका मतदान करवाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। इस दौरान स्वीप गतिविधियों में अच्छा व सराहनीय कार्य करने के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के एनएसएस व एनसीसी के छात्रों को भी सम्मानित किया गया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।