लाेगाें के लिए चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों के होंगे लाभकारी परिणाम: अंकुश

जिला मीडिया प्रभारी ने कहा एक्ट टू ट्रांसफॉर्म संस्था जनमानस को पहुंचा रही लाभ

रवि ठाकुर। हमीरपुर

हमीरपुर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अंकुश दत्त शर्मा ने कहा कि युवाओं महिलाओं और स्वच्छता प्रहरियों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के लाभकारी परिणाम होंगे। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा एक्ट टू ट्रांसफॉर्म संस्था जनमानस को लाभ पहुंचा रही है। उन्होंने बताया कि एक्ट टू ट्रांसफॉर्म जो की एक गैर सरकारी संस्था है, हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं द्वारा ग्रामीणों, युवाओं एवं स्वच्छता प्रहरियों के समावेशी विकास के लिए कार्य कर रही है।

एक्ट टू ट्रांसफॉर्म संस्था द्वारा शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रयास से पर्यावरण स्वच्छता संस्थान गुजरात (ESI) के सहयोग से किए गए जागरूकता कार्यक्रमों में गौतम गर्ल्स कॉलेज में युवाओं को, टाउन हॉल हमीरपुर में स्वच्छता प्रहरियों को एवं सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के खेरी पंचायत में महिला सशक्तिकरण, आधुनिक रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु महिलाओं को संस्था द्वारा जागरूक किया गया। एक्ट टू ट्रांसफॉर्म एवं पर्यावरण स्वच्छता संस्थान गुजरात (ESI) के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं की नेतृत्व करने की क्षमता को बढ़ाने, लोगों के कौशल विकास को बढ़ाने, जीवन कौशल, दुविधा का समाधान करने एवं नशे के दुप्रभाव, युवाओं को खेल एवं उनके विकास के बारे में बताया गया।

कोविड महामारी के लोगों के स्वास्थ्य पर जो प्रभाव हुए हैं, उनके समाधान एवं उपरोक्त विषयों पर एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इसमें डॉ विनय ने विस्तार से युवाओं के समूह को इन विषयों पर समझाया। स्वच्छ भारत अभियान के तहत, स्वच्छता प्रहरियों के लिए जागरूकता शिविर, जिसमें उनको आधुनिक तकनीक के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाएं रखने, हाथ से मैला ढोने के बजाय, नई तकनीक का प्रयोग, आय बढ़ाने के लिए अन्य रोजगार के अवसरों के बारे में बताया, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आस-पास साफ सफाई व्यवस्था बनाएं रखने के लिए प्रेरित करना विषयों पर प्रो. देवेंद्र पारिख एवं मोहिंदर सिंह सोलंकी ने स्वच्छता प्रहरियों को जागरूक किया गया।