बद्दी माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल ने एक ट्रक से 5 किलो 1 सौ ग्राम भुक्की की बरामद 

उज्जवल हिमाचल। बद्दी

पुलिस थाना बद्दी की माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल की टीम को सूचना मिली की एक ट्रक जिसका नंबर HP-12न-2426 है उसका चालक अपने ट्रक में भुक्की ले जा रहा है। माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल की टीम ने ट्रक को ट्रेस किया व बद्दी टैक्स बैरियर के पास ट्रक को पकड़ा जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक में छुपायी गई तो 5 किलो 1 सौ ग्राम भुक्की बरामद की। आरोपी की पहचान राम पाल पुत्र सोहनलाल निवासी करसौली डाकघर कालीबाड़ी तहसील नालागढ़ के रूप में हुई है माइनिंग एण्ड डिक्टेक्टिव सेल ने चालक को गिरफ़्तार किया।

यह भी पढ़ेंः कृषि विश्वविद्यालय के शोधार्थी शुभम वर्मा ऑस्ट्रेलिया में लेंगे अत्याधुनिक प्रशिक्षण

डीएसपी प्रियांक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि माइनिंग एण्ड डिटेक्टिव सेल ने एक ट्रक से 5 किलो 1 सौ ग्राम भुक्की बरामद की है चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और रिमांड हासिल करने के लिए अदालत में पेश किया है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।