तीसरे चरण के ट्रायल का भारत बायोटेक ने जारी किया कोवैक्सीन, इतने फीसद कामयाव है वैक्सीन

उज्जवल हिमाचल डेस्क

भारत बायोटेक ने आज कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का अंतिम नतीजा जारी कर दिया। भारत बायोटेक  ने स्वदेशी कोरोना टीके कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के नतीजों का अंतिम विश्लेषण पूरा कर लिया है। भारत बायोटेक ने 130 पुष्ट मामलों के मूल्यांकन के बाद तीसरे चरण के ​​परीक्षणों के हिस्से के रूप में कोवैक्सीन की प्रभावकारिता के लिए अंतिम विश्लेषण समाप्त किया। कोवैक्सीन लक्षणों वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के ऊपर 77.88 फीसद प्रभावी पाई गई है। अंतिम विश्लेषण के मुताबिकए कोवैक्सीन का ट्रायल देश के 25 ट्रायल केंद्रों पर किया गया था। इसमें 18 से 98 साल तक के 25.800 वालंटियर्स ने हिस्सा लिया।