पालमपुर में भारद्वाज मल्टीस्पेशल्टी अस्पताल का हुआ शुभारंभ

छोटी सी चिकित्सा सुविधा के लिए लोगों को न भटकना पड़े!

Bhardwaj Multispeciality Hospital inaugurated today in Palampur

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

पालमपुर के साथ अरला नामक स्थान पर भारद्वाज मल्टीस्पेशल्टी अस्पताल का शुभारंभ श्री दक्षिणाकाली आश्रम बीड के व्यवस्थापक के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर श्री 1008 स्वामी श्री विशुद्धानंद सरस्वती जी महाराज के चित्र पर माला अर्पण की गई और हवन यज्ञ करके अस्पताल का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने शिरकत की। एक साधारण समारोह में इस हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया जिसमें विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष बीबीएल बुटेल तथा उनकी धर्मपत्नी ने भी शिरकत की।

इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर मेडिकल विशेषज्ञ डॉ प्रेम भारद्वाज जो हाल ही में सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने पालमपुर तथा अन्य इलाकों के लोगों की सुविधा हेतु मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोला है। इस हॉस्पिटल में विभिन्न विशेषज्ञ डॉ अपनी सेवाएं देंगे साथ ही यहां पर अन्य राज्यों के स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरो के साथ कंसल्टेंसी की जा सकती है। अस्पताल में हर तरह की सुविधा मौजूद रहेगी यह जानकारी डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने पत्रकारों के साथ सांझा करते हुए दी।

यह भी पढ़ेंः सरकार है लाचार, कर्मचारियों को पेंशन और गरीबों को मार!

डॉक्टर प्रेम भारद्वाज ने बताया कि पालमपुर क्षेत्र में चिकित्सीय सुविधाये काफी है परंतु विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा व कंसल्टेंसी की यहां पर बहुत कमी है और इस कमी को पूरा करने के लिए ही उन्होंने यह प्रयास किया है ताकि लोगों को हर छोटी सी चिकित्सा सुविधा व सलाह के लिए पड़ोस के राज्यों में ना भागना पड़े और उन्हें समय रहते यहां पर सही परामर्श और सलाह मिल सके।

संवाददाताः गौरव कौंडल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।