पाकिस्तान से हिमाचल की तुलना करने पर माफी मांगे भारद्वाज : शगुन दत्त

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट और मीडिया एवं सोशल मीडिया कमेटी के वाइस चेयरमैन रहे इंजिनियर शगुन दत्त ने पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा कांग्रेस सरकार पर की गई टिप्पणी और हिमाचल की तुलना पाकिस्तान से किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

उन्होंने कहा कि भारद्वाज शायद यह भूल गए हैं कि प्रदेश में फिजूलखर्ची के रिकॉर्ड तोड़ने वाली जयराम सरकार का सुरेश भारद्वाज भी हिस्सा थे और उनका भी प्रदेश की आर्थिक हालात खराब करने में पूर्ण योगदान था। उन्होंने कहा कि चुनावी फायदे के लिए आखिरी वर्ष में जयराम सरकार ने बिना बजट के प्रावधान के कई संस्थान खोल दिए और प्रदेश की आर्थिक स्थिति को खराब किया। उन्होंने कहा कि बेहतर होता कि भारद्वाज जब कैबिनेट में थे, तब फिजूलखर्ची रोकने का प्रयास करते। शगुन ने कहा कि हिमाचल की तुलना पाकिस्तान से करने पर भारद्वाज को मीडिया में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः मोमोज खाते हुए आपस में भिड़ी ABVP-SFI की छात्राएं, खूब चले रॉड व डंडे

शगुन ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को पटरी पर लाने का पूरा प्रयास कांग्रेस की सरकार कर रही है और संसाधन जुटाने के लिए अथक प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में ओपीएस जैसे साहसिक निर्णय तीन महीने में सरकार ने लिए हैं। शगुन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से अगले दिन ही भाजपा के नेता बौखलाहट में अनावश्यक बयानबाजी कर रहे हैं क्योंकि सत्ता खोने का गहरा सदमा लगा है।

संवाददाता : विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।