लाखों के सरकारी सामान को जीप में भरकर रफूचक्कर हुए चोर, एक चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे

Thieves went on a rampage by filling lakhs of government goods in a jeep, one thief was caught by the police

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के जल शक्ति विभाग सुंदरनगर के लुहणू गांव में स्थित पंप हाउस में चोरों द्वारा सेंध लगा कर करीब 12-15 लाख रुपये का सामान चुरा लिया है। चोरों के गिरोह में 3 युवक शामिल थे। इनमें से दो चोर एक जीप में चोरी किया हुआ सामान लेकर चले गए थे। लेकिन जब चौथा चोर जीप में बचा हुआ सामान चढ़ा रहा था तो इसी दौरान वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद ग्रामीणों ने जलशक्ति विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने मौका पर पहुंच तक धरे गए एक चोर को हिरासत में ले लिया है। जबकि उसके साथियों के धरपकड़ के लिए अभियान छेड़ दिया है। इस चोरी के मामले में जल शक्ति विभाग के कार्य निरीक्षक की शिकायत पर सुंदरनगर थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार चोरों ने लुहणू स्थित पंप हाउस पर सेंध लगा कर वहां से मोटर के साथ लगा हुआ करीब 12-15 लाख रुपये का सामान चुरा लिया है। अधिकतर चोरी किए हुए सामान को दो चोर जीप में डाल कर ले गए।

यह भी पढ़ेंः 1 किलो 109, ग्राम चरस सहित चुराह का युवक गिरफ्तार

बचे हुए सामान को जब तीसरा चोर अमन सोनी पुत्र अश्वनी कुमार निवा सलापड़ जीप में लाद रहा था तो उसी समय ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा। इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस व जल शक्ति विभाग को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने पर डैहर पुलिस चौकी से दल मौका पर पहुंचा और उसने धरे हुए चोर को हिरासत में ले लिया है। प्राथमिक पूछताछ में हिरासत में लिए गए चोर ने बताया है कि उसके साथ इस वारदात में रतन लाल व जगदीश चंद निवासी ध्वाल भी साथ थे।

मामले पर डीएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इधर, जल शक्ति विभाग से अधिशासी अभियंता ई. रजत शर्मा ने बताया चोरी की सूचना मिलने पर विभाग के एसडीओ को मौका पर भेजा गया है। प्रथम दृष्टि में चोरी शुदा सामान की कीमत करीब 12-15 लाख के बीच आंकी गई है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।