BIG BREAKING, किन्नौर में बड़ा सड़क हादसा, खाई में लुढ़की मंडी-रिकांगपिओ HRTC की बस, हादसे में 30 घायल

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में जिला किन्नौर के झाकड़ी में सोमवार दोपहर बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो सुंदरनगर की मंडी.रिकांगपिओ रूट पर चलने वाली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त बस में 30 सवारियों के साथ चालक-परिचालक और निगम में तैनात इंस्पेक्टर सहित कुल 33 लोग मौजूद थे। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को स्थानीय लोगों के निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह एचआरटीसी डिपो सुंदरनगर की मंडी-रिकांगपिओ रूट पर चलने वाली बस नंबर एचपी-31-6556 सुंदरनगर से रिकांगपिओ के लिए निकली थी।

इसी दौरान जब बस किन्नौर के झाकड़ी के नजदीक गसोह पुल पहुंची तो अनियंत्रित होकर पेंड़ो को तोड़ते हुए लगभग 300 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को खाई से निकालकर अपने निजी वाहनों और एंबुलेंस के माध्यम से ईलाज के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ मौके पर एसडीएम रामपुर, डीएसपी और प्रशासन की टीम भी पहुंच गई है। मामले में मौके पर सीआईएसएफ, पुलिस होमगार्ड और स्थानीय लोगों द्वारा लोगों को खाई से रेस्क्यू करने का अभियान जारी है।

मामले की पुष्टि करते हुए एचआरटीसी रामपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेमचंद कश्यप ने कहा कि प्रशासन और निगम के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर दुर्घटना का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है जहां उनका इलाज जारी है। वही हादसे को लेकर विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सोमवार दोपहर बाद सुंदरनगर डिपो की मंडी-रिकांगपिओ बस के झाकड़ी के समीप दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के उपरांत किन्नौर प्रशासन को घायलों का उपचार और हर संभव मदद मुहैया करवाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों की स्थिति को लेकर पूरी नजर रखी जा रही है।