प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी में बजा चुनावी बिगुल

उज्जवल हिमाचल। जम्मू

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में राशन आर्पूति करने वाली जम्मू की सबसे बड़ी अनाज मंडी वेयर हाऊस-नेहरू मार्केट में बुधवार को चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो गई। जम्मू की इस महत्वपूर्ण मंडी की नई टीम के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दायर करने की प्रक्रिया आरंभ हुई। नामांकन पत्र की 500 रुपए कीमत निर्धारित की गई है। ट्रेडर्स फेडरेशन वेयर हाऊस-नेहरू मार्केट के प्रधान, वरिष्ठ उप-प्रधान, कनिष्ठ उप-प्रधान, महासचिव, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए 22 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे और 24 मार्च को इन नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी।

चुनाव कमेटी की ओर से 26 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है और चार अप्रैल को ग्रेटर कैलाश के भारत रेजेंसी में सुबह साढ़े दस बजे मतदान शुरू होगा, जो दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। दो बजे मतगणना शुरू होगी और उम्मीद है कि शाम तक नतीजे घोषित हो जाएंगे। फेडरेशन के इस समय 550 के करीब सदस्य है, जो दो साल के लिए नई टीम का चुनाव करेंगे। चुनाव करवाने के लिए राजेश भगोत्रा को चुनाव अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए राजेश भगोत्रा ने चार सदस्यीय टीम का गठन किया है।

इसमें राजन गुप्ता, अतुल खन्ना, कृष्ण पाल गुप्ता व सुदेश गुप्ता शामिल है। वेयर हाऊस के चुनाव काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं और यहीं कारण है कि इस चुनाव के लिए एक महीने से उम्मीदवार अपने प्रचार में जुटे हुए हैं। ऐसी उम्मीद है कि फेडरेशन के छह पदों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे और लगभग हर पद पर आमने-सामने का मुकाबला होगा।