भाजपा सेवा में मस्त और कांग्रेस अंतरकलह से ग्रस्तः राकेश शर्मा

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा है कि, जहां कोविड-19 के इस कठिन समय में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से सेवा कार्य में जुटी है, वहीं दूसरी और काँग्रेस अंतर कलह से ग्रस्त होकर राजनीतिक उठापटक मैं व्यस्त है। राकेश शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पिछले 3 महीनों से स्वयं निर्मित मास्क वितरण, अभावग्रस्त लोगों भोजन व राशन किट, रोगियों को दवाइयां पहुंचाने, सीएम व पीएम केयर्स के माध्यम से सरकार की सहायता करने के साथ ही आत्मनिर्भर भारत हेतु जन जागरण करने में व्यस्त है, भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ता इस कार्य में पिछले 3 महीनों से निरंतर कार्यरत हैं वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आपसी लड़ाई में संलग्न है।

पूर्व मुख्यमंत्री वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभद्र सिंह के घर आयोजित लंच पार्टी के दौरान जिस तरह से पार्टी में बिखराव नजर आता है। लंच में बहुत से नेताओँ का अनुपस्थित रहने से पता चलता है कि ,कांग्रेस विपक्ष में रहते हुए भी किस तरह से अंतरकलह से ग्रस्त है। राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर व विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री लगातार तथ्यहीन, आधारहीन आरोप लगातार कोरोना से लड़ाई लड़ रही जयराम सरकार के ईमानदार प्रयासों को कटघरे में लाने का असफल प्रयास कर रहे हैं। छुटपुट प्रदर्शन कर कांग्रेस जनता में भ्रम पैदा करने का असफल प्रयास कर रही है। केवल मीडिया में बने रहने के लिए और पार्टी की अंदरूनी लड़ाई छुपाने के लिए जयराम सरकार पर तथाकथित हमला बोल रही है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा ने कांग्रेस नेताओं को चेताते हुए कहा कि अपना समय कोरोना महामारी से लड़ रही सरकार का सहयोग कर करके कांग्रेस अपनी भूमिका निभाए। राकेश शर्मा ने कहा कि जहां एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना महामारी से निपटा जा रहा है। धीरे -धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू कर प्रदेश को विकास की ओर बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। पर्यटन उद्योग को फिर से पटरी पर लाने के लिए बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोविड-19 की जांच करवा कर आने की अनुमति देकर सरकार ने प्रदेश हित में काम किया है। इससे हजारों लोगों का रोजगार बचा रहेगा।

राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि प्रदेश आर्थिक रूप से करोना के इस महामारी से उभरे वह प्रदेश में खुशहाली आए। राकेश शर्मा ने कहां की कांग्रेस केवल मात्र राजनीतिक लाभ के लिए सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कहां कि वह कांग्रेस शासित राज्यों पंजाब ,राजस्थान, महाराष्ट्र का अध्ययन करें तब उनको पता चलेगा कि हिमाचल प्रदेश कोरोना महामारी से लड़ने में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रभावी काम कर रहा है। हिमाचल मॉडल को प्रधानमंत्री सहित देश के कई बड़े नेताओं ने सराहा है और कई प्रदेशों में इसी मॉडल पर काम किया जा रहा है। राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए धन्यवाद किया है।