विद्या स्टोक्स और वीरभद्र सिंह से भी कभी ऐसे मिल लेते सुखु तो शायद नादौन की तस्वीर और तकदीर कुछ और ही होती: विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन

एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने स्थानीय विधायक सुखविंद्र सिंह सुखु द्वारा विधानसभा में जलशक्ति विभाग के डिवीजन कार्यालय को लेकर किये गए सवाल को सियासी ड्रामा करार दिया है। उन्होंने कहा कि सुखु जिस प्रकार आज सीएम जयराम ठाकुर और जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के आगे पीछे मिनमियाहट करते घूमते फिर रहे हैं अच्छा होता यही एक्सरसाइज उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय सीएम वीरभद्र सिंह और तत्कालीन आईपीएच मिनिस्टर विद्या स्टोक्स के साथ मिलकर कर ली होती। उन्होंने कहा कि राजनैतिक ड्रामेबाजी में सुखु का कोई भी सानी नहीं है और चुनावों के नजदीक आते आते यहां की जनता को उनकी बौखलाहट के और भी नए नए एपिसोड देखने को मिलेंगे। अग्निहोत्री ने कहा कि विधायक सुखु ने नादौन के विकास में धेले तक का योगदान नहीं दिया। वजह यही थी कि उनकी अपनी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह से कभी भी ताल्लुकात ठीक नहीं रहे।

 

अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार नादौन विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उनके बीच बेहतर सबन्धों का फायदा इलाके को मिलने लगा है तो सुखु बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसी हालत में नाचने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग का डिवीजन कार्यालय नादौन और लोकनिर्माण विभाग का डिवीजीन कार्यालय धनेटा में खुलवाने के लिये सुखु ने पिछले साढ़े तीन सालों से बतौर विधायक हर कदम पर अड़ंगा लगाये रखा। अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से इन कार्यालयों को खुलवाने की तमाम औपचारिकतायें पूरी करवा दी हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रस्तावित नादौन दौरे में इनका विधिवत उद्घाटन करवाना ही अब शेष कार्य बाकी बचा है। इसलिये सुखु ने अपने समर्थकों के बीच शोशा छोड़ने हेतु विधानसभा में इस बारे सवाल उठाया ताकि लोगों को इस विषय पर भी गुमराह किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे ओच्छे हथकंडों से अब जनता को नहीं बरगलाया जा सकता। बल्कि विकास के लिये जमीनी स्तर पर उतर कर कार्यों को अंजाम दिया जाता है।