कांगड़ा में खुला नाइनटीनवन बाई साइकिल का शोरूम

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा में बाईपास रोड में नाइनटीनवन बाई साइकिल के शोरूम का शुभारंभ किया गया। शोरूम का शुभारंभ अयोध्या देवी की पोती कुमारी निवेशा ने रिबन काटकर किया। शोरूम की प्रबंधक निदेशक अयोध्या देवी ने कहा कि आज फिटनेस का जमाना है हर कोई अपनी फिटनेस को फिट रखने के लिए भागता फिर रहा है। उन्होंने कहा कि फिटनेस का ख्याल रखने के लिए साइकिल एक सबसे बढ़िया माध्यम है। अयोध्या देवी ने कहा कि कोरोना समय में साइकिल का क्रेज बढ़ा है क्योंकि गीयर वाली हाई एंड साइकिल कांगड़ा में उपलब्ध नहीं थी। उन्होंने कहा कि नाइनटीनवन बाई साइकिल एक जाना-माना ब्रांड है। इसलिए हम यह ब्रांड कांगड़ा में लेकर आए हैं, ताकि लोगों को इसके लिए दूर न जाना पड़े तथा अधिक से अधिक लोग फिटनेस के माध्यम से जुड़ सकें।

यह भी पढ़े : वन वृत हमीरपुर में वन रक्षक के भरे जाएंगे पद

अयोध्या देवी ने कहा कि नाइनटीनवन बाई साइकिल में औरतों तथा बच्चों की साइकिल भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इन साइकिलों का मूल्य 6 हजार से लेकर 34 हजार तक की रेंज उपलब्ध है। अयोध्या देवी ने कहा कि नाइनटीनवन बाई साइकिल में अगस्त माह में आकर्षक ऑफर भी सीमित समय तक उपलब्ध है। जिसमें अधिकतम असेसरी फ्री में दी जा रही है। मुख्य मॉडल इनविकल्स, रैप्टर, ग्रैनाईट, पैंथर, बार्सीलोना एवं इलेक्ट्रॉनिक साइकिल उपलब्ध है।