पानी की दरों में बढ़ोतरी पर भड़की भाजपा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

BJP furious over hike in water rates, warns of fierce agitation
पानी की दरों में 10 फीसदी बढ़ोतरी पर भड़की भाजपा फैसला वापस लेने की सलाह
उज्जवल हिमाचल। शिमला

शिमला शहर में सरकार ने पानी की दरों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है और अब लोगों को शहर में पीने का पानी महंगा मिलेगा। वहीं सरकार के इस फैसले से भाजपा भड़क गई है और सरकार को पानी के दामों में की गई वृद्धि के फैसले को वापस लेने की सलाह दी है और यदि सरकार पानी में की गई बढ़ोतरी के फैसले को वापिस नहीं लेती है तो भाजपा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन शुरू करेगी।

भाजपा के कोषाध्यक्ष और शिमला शहरी से उम्मीदवार रहे संजय सूद ने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल के 3 साल में शिमला में पानी के दामों में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की। भाजपा शहर की जनता पर अतिरिक्त बोझ नहीं डालना चाहती थी जिसके चलते पानी के दाम नहीं बढ़ाए गए। वहीं अब जब नगर निगम नहीं है ऐसे में सरकार ने रेट बढ़ाकर जनता पर बोझ डालने का काम किया है। उन्होंने कहा चुनावों के समय कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को गारंटी दी थी लेकिन वह तो पूरी नहीं कर रहे हैं। उल्टा सरकार जनता की जेब खाली करने में लगे हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

यह भी पढ़ें : कन्या स्कूल की दसवीं व 12वीं की 90 छात्राओं ने मैरिट में आकर किया नाम रोशन

उन्होंने सरकार से पानी की दरों को बढ़ाने के फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की सलाह दी और इस पर दोबारा से विचार करने की भी सलाह दी है। यदि सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है तो भाजपा सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन शुरू करेगी। बता दें जल प्रबंधन निगम द्वारा हर साल 10 फीसदी पानी की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है, लेकिन पिछले 3 सालों से शिमला में पानी की दरों में बढ़ोतरी नहीं हुई। वहीं जल प्रबंधन निगम द्वारा सरकार को इस बार 10 फीसदी पानी की दरों में वृद्धि करने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर सरकार ने मंजूरी दे दी है और 24 जनवरी से ही शहर में इन बढ़ी हुई दरों के हिसाब से ही पानी के बिल लोगों से वसूले जाएंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।