कन्या स्कूल की दसवीं व 12वीं की 90 छात्राओं ने मैरिट में आकर किया नाम रोशन

90 girl students of class 10th and 12th of Kanya School made their name famous by coming in merit
दसवीं व जमा दो मैरिट में आई छात्राएं प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर व अध्यापकों के साथ
उज्जवल हिमाचल। जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा मार्च अप्रैल 2022 की परीक्षा में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिंद्रनगर की दसवीं से 21 तथा जमा दो से 69 छात्रओं ने मैरिट में स्थान पाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बताया कि दसवीं कक्षा की मैरिट में आई छात्राओं को बोर्ड द्वारा जारी सर्टिफिकेट वितरित किए गए। उन्होंने मैरिट में आई सभी छात्रओं व उनके अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी व उज्जवल भविय की कामना की। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ने भी मैरिट में आई छात्राओं को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : नादौन में दूषित पानी पीने के कारण रोगियों की संख्या में इजाफा

स्कूल की मैरिट में आस्था, आंचल, अंकिता, दीपिका, इवा, गायित्री, इशा, कृतिका, मोनिका, मुस्कान, नंदिनी, नताशा, परिनिता, शगुन, शाहीन, शिवानी, सिमरन, सृष्टि, तमन्ना, यामिनी, अनामिका, अंजलि, दीक्षा, दिया, कोमल, ममता, मीनाक्षी, नैना, नेहा, पलक, पायल, प्रसंजना, शालिनी, शीतल, शिवानी, प्रिया, राखी, रिया, रोशनी, साक्षी, सलोनी, स्मृति, श्रेया, सोनाक्षी, सुनीता राणा, वंशिका, इशिता, मुस्कान, कशिश, पायल, तनीशा, तन्वी, अंशिता, अपूर्वा, रिधिमा थापाा, सीमा, शिवानी, श्रेया, भारती, कल्पना, कविता, मुस्कान, नेहा नैंसी व अंशिका ने मैरिट में स्थान पाया।

संवाददाता : जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।