सभी विधानसभाओं में खोले जाएंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल: DC शिमला

Rajiv Gandhi Day Boarding Schools will be opened in all constituencies: DC Shimla
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा उपमंडल अधिकारियों व सभी तहसीलदारों से किया सीधा संवाद
उज्जवल हिमाचल। शिमला

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी द्वारा आज एनआईसी हॉल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय तथा किसान सम्मान निधि योजना एवं चार्जिंग सब स्टेशन योजना के तहत जिले में सभी उपमंडल अधिकारियों तथा सभी तहसीलदारों से इस विषय पर सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने जिला के सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालय से 5 से 7 किलोमीटर की दूरी के अंतराल में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए जमीन को चयनित करें।

उन्होंने कहा कि यह भूमि लगभग 50 बीघा होना आवश्यक है। उन्होंने कहा भूमि के आसपास स्कूलों का होना आवश्यक है जिससे स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भी इस राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के अधीन लाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने जिला के समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिए कि सरकार किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार द्वारा जो लक्ष्य दिया उन्हें दिया गया है उसे पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है सरकार की प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें : पुलिस की ये कैसी लापरवाही? HPU में 19 मिनट तक चली रही BBC की प्रतिबंधित डॉक्यूमेंट्री

उन्होंने इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के संबंध में सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए कि वह इस कार्य को करने के लिए स्वयं जाकर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ 1 बीघा भूमि का चयन करे ताकि इस कार्य को तुरंत प्रभाव से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन तथा जिला के उपमंडलाधिकार एवं तहसीलदारों से आग्रह किया कि वह राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के लिए तुरंत जगह का चयन करें ताकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को पूर्ण करने में सहयोग किया जा सके।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इन तीनों कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करें ताकि सरकार को सूचना दी जा सके। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, उपमंडल अधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमंडल अधिकारी शिमला ग्रामीण निशांत कुमार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।