शिमला के डॉक्टरों का दावा: बिना चीर फाड़ के किया ब्रेन टयूमर का ऑपरेशन!

Doctors of Shimla claim – brain tumor operation done without tearing!
शिमला के डॉक्टरों का दावा- बिना चीर फाड़ के किया ब्रेन टयूमर का ऑपरेशन!

उज्जवल हिमाचल। शिमला
इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आई.जी.एम.सी) के न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सकों ने पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर सफल ऑपरेशन किया है। आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीकी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला है।

जबकि पहले ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था। वहीं पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था। लेकिन अब चिकित्सकों ने बिना चीर फाड़ किए और रक्त निकाले ब्रेन ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है।

आई.जी.एम.सी में यह सफल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सक (अस्सिटैंट प्रोफेसर) डा. विप्लव व डा. दिगविजय सिंह ठाकुर ने किया है। अस्पताल में सफल ऑपरेशन के बाद न्यूरो सर्जन डा. विप्लव ने बताया कि अस्पताल में पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन से एंडोस्कोपी तकनीक के माध्यम से नाक के जरिए मरीज के सिर से ब्रेन ट्यूमर को बाहर निकाला है।

यह भी पढ़ें : द्रंग भाजपा मंडल की बैठक में जयराम ठाकुर ने विक्रमादित्य सिंह पर किया पलटवार

इस ऑपरेशन में न तो किसी प्रकार का खून बहा है और न ही कोई टांके सिर में लगे हैं। ऐसे में अब ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन बिना चीर फाड़ के संभव है। उन्होंने बताया कि बिना चीर फाड़ का ऑपरेशन जिला मंडी से आए एक 64 वर्षीय मरीज का किया गया है। यह मरीज जनवरी माह के शुरूआत में उनके पास आया था।

जिसमें मरीज के सिर में दर्द और कुछ और समस्याएं थी। जिसके बाद व्यक्ति का सिटी स्कैन करवाया गया और जिसमें पाया गया कि मरीज को ब्रेन ट्यूमर है। उन्होंने बताया कि इस सफल ऑपरेशन में ई.एन.टी विभाग ने भी अहम भूमिका निभाई। जिसमें विभाग ने एंडोस्कोप के माध्यम से ट्यूमर तक पहुंचाया और नाक के जरिए ट्यूमर निकाला जा सका।

उन्होंने बताया कि मरीज का ऑपरेशन 19 जनवरी को किया गया और उसे शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि पहले ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन के बाद कई महिनों तक अस्पताल में रहना पड़ता था।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।