भाजपा नेताओं ने ज्वाली के आपदा ग्रस्त इलाकों का किया दौरा, लोगों से किया दुख सांझा

ज्वाली के भाजपा नेता संजय गुलेरिया ने इस आपदा की घड़ी में दो लंगर सेवा दलों को 10-10 हजार रुपए की सहायता की

कोटला में भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते विपन परमार सहित भाजपा नेता एसडीएम ज्वाली महेंद्र प्रताप सिंह से बातचीत करते हुए

उज्ज्वल हिमाचल। ज्वाली

चंबा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी विपन परमार के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, प्रदेश सचिव विशाल चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, विधायक रणवीर निक्का, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, जिलाध्यक्ष रमेश राणा ने विधानसभा क्षेत्र के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। भाजपा नेताओं ने कोटला, बाड़ा, अनूही, नियांगल का दौरा करके प्रभावितों के साथ बातचीत की। इसके बाद राहत शिविरों का भी दौरा किया और लोगों को वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जाना।

इस आपदा की घड़ी में लोगों के दुख को देखते हुए ज्वाली के भाजपा नेता ने दो लंगरों के सेवा दलों को 10- 10 हजार रुपए की सहायता की। भूस्खलन के प्रभावित हुए लोगों ने कहा कि हर डर के साए में जी रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने किसी प्रभावित को 10 हजार व किसी को पांच हजार रुपए की फौरी राहत देकर उनका मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रभावितों का मजाक उड़ाया जा रहा है। प्रभावितों ने कहा कि एक-एक लाख रुपए प्रदेश सरकार ने आर्थिक सहायता दी है जोकि नाकाफी है।

लोगों ने स्वरूप कहा कि सरकार के किसी नुमाइंदे का मकान गिर जाए तो जनता अपनी जेब से एक लाख रुपए एकत्रित करके उनको उसका एक लाख मुआवजा देने घर जाएगी, तब उनको पता चलेगा कि नुकसान क्या होता है। प्रभावित लोगों ने कहा कि एक लाख रुपए में तो जमीन भी नहीं आएगी तो मकान कैसे बना पाएंगे। लोगों ने मांग की है कि हमें मकान बनाकर दिए जाएं ताकि हम वहां पर रह सकें। उन्होंने कहा कि फसल बीजाई के लिए व मकान बनाने के लिए बैंकों से लिए गए ऋणों को माफ किया जाए। प्रभावितों ने कहा कि प्रदेश सरकार को लोस चुनाव में इसका जबाव दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः कुलदीप राठौर ने अपनी ही सरकार के फैसले को बताया गलत, सेब रेट बढ़ाने की उठाई मांग

कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी विपन परमार ने कहा कि आपदा से लोग काफी प्रभावित हुए हैं तथा लोगों का लाखों का नुकसान हुआ है। कांगड़ा-चंबा लोस प्रभारी विपन परमार ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रभावितों की मदद करने में नाकाम रही है। प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से आर्थिक सहायता भी मांग रही है तथा केंद्र की आलोचना कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जनता की मदद के लिए आर्थिक सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को प्रभावितों की मदद के लिए 862करोड़ रुपए का पैकेज दिया है तथा अभी केंद्र की टीम द्वारा निरीक्षण किया गया है उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे भी पैकेज मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रभावितों के लिए भूमि का प्रावधान करे तथा 10 से 15 लाख रुपए हर प्रभावित परिवार की आर्थिक सहायता करे ताकि लोग अपना मकान बना सकें। उन्होंने प्रभावित लोगों के ऋण माफ करने की बात भी उठाई जाएगी। इस मौके पर प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, प्रदेश सचिव विशाल चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप शर्मा, पूर्व मंत्री राकेश पठानिया, विधायक रणवीर निक्का, भाजपा नेता संजय गुलेरिया, जिलाध्यक्ष रमेश राणा, डॉ राजिंदर सिंह, नियांगल पंचायत प्रधान कैप्टन चुन्नी लाल, उपप्रधान संदीप समकड़िया, जिला परिषद नर्मदा, रणजीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सवांददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें