भाजपा मंडी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

उमेश भारद्वाज। मंडी
भारतीय जनता पार्टी जिला मंडी ने केंद्र सरकार के सफल सात वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जोनल हॉस्पिटल मंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में रक्तदानीयों ने बड़ चड़ कर भाग लिया। इस शिविर में बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। विधायक ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार का पिछले सात वर्षों का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है और मोदी सरकार आजादी के बाद की सबसे लोकप्रिय सरकार के रूप में उभर कर सामने आई है । जिलाध्यक्ष रणबीर सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार  जन कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ सीधा जनता तक बिना किसी भेदभाव के पहुंच रहा है और पिछले सात वर्षों में भ्रष्टाचार रहित शासन मोदी ने देश को दिया है।
उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना, धारा 370, तीन तलाक जैसे निर्णय केन्द्र सरकार की देश के प्रती उसके समर्पण भाव को दर्शाते हैं।मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर ने कहा कि केंद्र सरकार  पिछले सात वर्षों से बिना थके किसानों एवं गरीब तबके के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है। पिछले साल से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में केंद्र सरकार का कार्य पूरे विश्व के मिशाल रहा है। इस मौके पर प्रदेश भाजपा सचिव पायल वैद्य,भाजपा जिला महामंत्री महेंद्र पाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रशांत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, नगर निगम मंडी की महापौर दीपाली जसवाल, उपमहापौर वीरेंद्र भट्ट, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ज्योति कपूर,महीला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन ठाकुर, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राकेश वालिया, जिला महामंत्री दिनेश चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश उपस्थित रहे।