कयासों पर बीजेपी का विराम, बने रहेंगे योगी, बताया- किसलिए हो रहीं बैठकें

उज्जवल हिमाचल/ डेस्क

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़े नेताओं और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हो रही ताबड़तोड़ बैठकों को लेकर जारी अटकलों पर अब पार्टी ने विराम लगा दिया है। पार्टी सूत्रों ने कहा है कि दरार की अटकलें निराधार हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है, बल्कि पीएम मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर यूपी से जुड़े अलग-अलग मुद्दों की समीक्षा कर रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यह भी बताया कि इन बैठकों से योगी के विरोध में उठने वाली आवाजों के खिलाफ भी एक सख्त संदेश है। बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ”इन बैठकों का उद्देश्य आगामी चुनाव में जीत के लिए रणनीति बनाने के साथ ही राज्य नेतृत्व को यह संदेश देना बी है कि अगले विधानसभा चुनाव में योगी ही चेहरा होंगे।