पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार सहन नहीं : अविनाश

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

डा. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के वरिष्ठ अधिकारी द्धारा चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने पर कड़ी निंदा करता है। इसके चलते जिला प्रैस क्लब पंजीकृत कांगड़ा में क्लब के अध्यक्ष अविनाश वालिया की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक संपन्न हुई। बैठक में हमीरपुर के पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार कने पर कड़ी निंदा की। इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ उपप्रधान कौशिक, महासचिव सुनील महाशा, उपप्रधान रितेश ग्रोवर, महासचिव प. राम प्रसाद शर्मा, कोषाअध्यक्ष चंदन महाशा, सहसचिव मनोज कुमार, अतुल वालिया, गौरव कौशिक, निगम त्रिवेदी, पालमपुर से जसवींद्र दयाल, चामुंडा से अनिल सूद, राकेश धीमान, कुलदीप राणा पालमपुर, राजेंद्र शर्मा हरिपुर, नगरोटा बंगवा से बिशन, स्वामी, देहरा से राजीव कुमार व ज्वालामुखी से शैलेष शर्मा इत्यादि ने सरकार से मांग की है कि चौथे स्तंभ के साथ दुर्व्यवहार बर्दाशत नहीं किया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी से पत्रकारों से माफी मांगने की मांग की है। प्रधान अविनाश वालिया ने कहा कि यदि शीघ्र ही इस मामले को सुलझाया नहीं गया, तो वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से इसकी शिकायत करने से गुरेज नहीं करेंगे।