ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर या कमांडेंट खेम सिंह को दिया जाए भाजपा टिकट : बेली राम

उमेश भारद्वाज। मंडी

पूर्व सैनिक कल्याण समिति सुंदरनगर ने मंडी संसदीय क्षेत्र के होने वाले उप चुनाव में इस बार किसी पूर्व सैनिक या उसके परिवार के सदस्य को टिकट देने की मांग की है। समिति के प्रधान सूबेदार मेजर बेली राम ठाकुर ने कहा है कि इस बार पूर्व सैनिकों की इच्छा है कि चुनाव में कोई सैनिक परिवार से ही किसी को टिकट मिले। उन्होंने कहा कि इस मंथन में दो चेहरे सामने आए हैं, जिन्होंने सेवानिवृति के बाद भी आम जनता में अपनी पहचान बनाई है और उनके हितों के लिए कार्य किया है।

इनमें एक कारगिल युद्व के हीरो ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और दूसरे कमांडेंट खेम सिंह ठाकुर है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मांग की है ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर और कमांडेंट खेम सिंह ठाकुर में से भी किसी एक को लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्याशी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर इन्हें टिकट दिया जाता है, तो जिला के हजारों पूर्व सैनिक उनकी जीत के लिए परिवार सहित चुनाव प्रचार में उतरेंगे।